SR PRIME NEWS सिंदरी : अयप्पा मंदिर में पोंगल पर्व मनाया गया सिंदरी अय्यप्पा मंदिर के पुजारी ने बताया था कि मंदिर का रंग रोगन टूटी फूटी मंदिर का नहीं हुआ है तब युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी जी ने हर्ल के महाप्रबंधक हिम्मत सिंह चौहान जी से आग्रह किया कि सिंदरी अरोड़ा बांध में अय्यप्पा टेंपल है जो रंग रोगन टूटी फूटी है इसका मरम्मत किया जाए।तब हर्ल के महाप्रबंधक हिम्मत सिंह चौहान ने अय्यप्पा मंदिर मैं 3 दिन पहले उसकी मरम्मत कराई दक्षिण भारतीय द्वारा स्थापित श्री अय्यप्पा मंदिर में आज मकर संक्रांति के अवसर पर पोंगल पर्व मनाया गया।
मंदिर के पुजारी विजय पांडे द्वारा पोंगल पूजा गणपति होम तथा रुद्राभिषेक यज्ञ संपन्न किया गया उसके बाद श्रद्धालुओं ने खिचड़ी भोग ग्रहण किया फिर शाम को दीप आराधना किया गया पुजारी ने कहा कि यह सब श्रद्धालुओं के सहयोग से आयोजन किया जाता है।