SR PRIME NEWS सिंदरी : मुद्रीकरण के नाम पर देश की तमाम सार्वजनिक संपत्तियों को देशी विदेशी कार्पोरेट कंपनियों के हाथों सौंपने की घोषणा, इस देश के मजदूर वर्ग, किसानों, शोषित पीड़ित तबकों जनतांत्रिक और सामाजिक न्याय के लिए लड़नेवाले शक्तियों के लिए गंभीर चुनौती है। किसान खेती के कारपोरेटीकरण के खिलाफ मैदान में हैं। मजदूर वर्ग, छात्र, नौजवान और मेहनतकश वर्ग को भी मौद्रिकरण के खिलाफ एकजुट संघर्ष करना होगा और कंपनी राज से देश को बचाना होगा। उक्त जानकारी विकास कुमार ठाकुर सी पी आई एम के क्षेत्रीय सचिव, सिंदरी – बलियापुर कमेटी ने दी ।