SR PRIME NEWS सिंदरी : गौशाला सिंदरी सड़क के खस्ताहाल पर नगर विकास संगठन के सचिव जोशी नरेन्द्र किशोर भाई के द्वारा 28 जुलाई को सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया गया था लेकिन प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया जिसके परिणाम स्वरूप 2 अगस्त को किड्स गार्डेन स्कूल की विज्ञान की शिक्षिका सुजाता सिंह का स्कूटी से गिरने से मौत हो गई। मंगलवार को सुबह विरोध स्वरूप दर्जनों महिला पुरुषों ने सड़क पर नगर विकास संगठन के सचिव जोशी नरेन्द्र किशोर भाई के नेतृत्व में सड़क के पानी जमे गढ़े में धन रोपनी कर सड़क निर्माण का मांग किया एवं आवेदन अंचलाधिकारी को दिया जिसपर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को प्रशासन द्वारा सड़क मरमती का कार्य शुरू हुआ है। जिसको महिला नेत्री सावित्री पांडेय ने असन्तुष्टि जताई और कहा की सड़क का नवनिर्माण हो थूक पोलिस से काम नहीं चलेगा।जोशी नरेन्द्र किशोर भाई ने झरिया सिंदरी मार्ग को नवनिर्माण करने की मांग उपायुक्त धनबाद से किया अन्यथा गांधीवादी तरीके से नगर विकाश संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगी। नगर विकास संगठन रोड निर्माण का कार्य किया गया है। एस डी ओ-एस के सिन्हा, इंजीनियर अशोक कुमार, नगर विकास संगठन के सचिव-जोशी नरेन्द्र किशोर भाई ,उपाध्यक्छ प्रभास पांडे,राज किशोर साह ,राजा रवानी, मीणा देवी, कमला देवी, पवन साव, गोलू कुमार, सोनू गुप्ता ,अजय दास, गौशाला ओपी शांति समिति की सावित्री पांडे ,चुंनकी देवी, कमला देवी 11 बजे से सड़क पर गढ़ा भरवाने में सहयोग की कार्यरत्त लोगों के लिये पानी इत्यादि की व्यवस्था करती रहीं।