धनबाद/सिंदरी : आज दिनांक 8/1/2021 को रंजना शर्मा जी की अध्यक्षता में नारी सेवा संघ की ओर से रोहड़ाबंध बस्ती में कम्बल वितरण किया गया।जिज़मे की मधु शाह, पुतुल विश्वकर्मा,इंदु बाला,उमा शर्मा, रूमपा बर्मन, सुनीता उपाध्याय, पूनम देवी, रेखा देवी, अनीता देवी, राधा देवी, रीता सिंह, मीनाक्षी मुखर्जी, का सहयोग रहा ।