SR PRIME NEWS सिंदरी/अलकडीहा : सुरूँगा रविदास टोला एवं पूर्व मुखिया सनातन रविदास के आवास पर बि सि सि एल ऐरीया क्षैत्र संख्या 10 के महा प्रबंधक के खिलाफ जवरन रैयत किसानों कि जमीन पर नाला निर्माण कार्य शुरू किया है इसके बिरोध में अंचल अधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिनांक 12/07/2022 दिन सोमवार को निर्णय भाकपा माले के भजोहरी महतो के नेतृत्व में सुंरूगा के किसानों के साथ बैठक किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीण अरविन्द राय, सुदाम देव, भिंकु कालिंदी, लाले थापा, मनोज रजक, बिनोद कालिंदी, हाराधन रविदास, सनातन रविदास, लालु राय इत्यादि उपस्थित थे।
अलकडीहा संवाददाता निमाई रजक।