SR PRIME NEWS सिंदरी : सिंदरी के गोशाला में एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटना का शिकार हो गई। घटना मंगलवार 7 फरवरी को गोशाला ओपी स्थित मयूर गेट के समीप सड़क की है। इस दुर्घटना में 25 वर्षीय कार चालक सुमित कुमार सुरक्षित बताया जा रहा है, उसके पैर में हल्की चोटें आई है, जिसके बाद उसका इलाज रोहड़ाबांध स्थित निजी अस्पताल में किया गया, चालक सिंदरी का ही रहने वाला बताया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार संख्या जेएच 10 एएक्स 0541 सिंदरी की ओर से आ रही थी तभी सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने में अनियंत्रित होकर दो तीन बार पलटते हुए, पेड़ से जा टकराई। जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी सूचना पर गोशाला ओपी के पुलिस घटनास्थल पहुंचे।
ब्यूरो हेड : रबिश तिवारी।