सिंदरी/बलियापुर : सिंदरी के भाजपा विधायक इन्द्रजीत महतो 9 जनवरी को 48 वर्ष पूरे कर लिए। इस मौके पर भाजपा के तमाम नेता ने उन्हें अलग अलग अंदाज में बधाई दी। वही सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ता की तरफ से भी विधायक इन्द्रजीत महतो को बधाई दी गई। वही विधायक इन्द्रजीत महतो ने कहा कि क्षेत्र की जनता का जो प्यार और स्नेह मिला है,उसका मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। इस मौके पर विधायक इन्द्रजीत महतो ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए रोजाना की तरह क्षेत्र में जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर आगे की दिनचर्या शुरू करूँगा।