सिन्दरी नगर महामंत्री कुमार महतो जी के नेतृत्व में कल सिन्दरी के लोकप्रिय विधायक इन्द्रजीत महतो का 48 वाँ जन्मदिवस कांड्रा भाजपा कार्यालय में मनाया गया।जिससे कि देव महतो, प्रदीप महतो, बाबू भैया,सूरज, विद्यासागर, रजत, अभिषेक, देवाशीष, कपिल, बिट्टू, गोपाल आदि सैकडो कार्यकर्तागण उपस्थित हुए ।