SR PRIME NEWS सिंदरी : सीमेंट फैक्ट्री वर्कर्स यूनियन सिन्दरी के द्वारा ए सी सी अपना धाम शिव मन्दिर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।यूनियन के सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ सभी एक दूसरे को अबीर लगाए , यूनियन के महामंत्री श्री जय राम सिंह यादव ने कहा होली एक ऐसा त्यौहार है जिसे हर वर्ग हर जाति के लोग मिलजुल कर मनाते है, इस दिन लोग आपसी दुशमनी भूल कर एक दूसरे के गले मिलकर मिठाई खिलाकर अपने मन का मैल होली में साफ कर देते है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीमेंट फैक्ट्री वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री S N झा जी, महामंत्री श्री जयराम सिंह यादव , कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री मुकेश पांडेय , उपाध्यक्ष श्री अजय पांडेय , श्री ददन सिंह ,संतोष चौधरी, पूर्व पार्षद श्री दिनेश सिंह, ब्यास शिव संकर यादव , फैक्ट्री प्रबन्धक श्री मनोज शर्मा , H R विक्रम राठौड़, राकेश सिंह, मनोज पोद्दार, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता एवं भक्तगण उपस्थित हुए।