मिरर मीडिया: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया हैl कोर्ट ने कहा है कि, इस केस की जांच सीबीआई ही करेगीl सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और इस केस में तमाम संगीन आरोपों का सामना कर रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने खिलाफ पटना में दायर एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए याचिका दी थीl जहाँ इसे खारिज करते हुए कोर्ट ने केस की जांच के अधिकार सीबीआई को दे दिए हैंl
कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच नहीं बल्कि सिर्फ पूछताछ की थीl सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को कहा कि सभी दस्तावेज सीबीआई को दें l सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा हैl कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सीबीआई जांच के मामले को महाराष्ट्र सरकार चुनौती नहीं दे सकेगीl सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुशांत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई करेगीl पटना में जो एफआईआर दर्ज की गई है वो कानून सम्मत हैl
बता दें कि इस मामले में 11 अगस्त को सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया थाl सुनवाई कर रहे जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त लिखित नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने की अनुमति दी थीl वहीँ सभी पक्षों ने 13 अगस्त को अपना जवाब दाखिल कर दिया थाl
महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट से सीबीआई की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर को मुंबई पुलिस को सौंपने की मांग की थीl इसका बिहार सरकार और सुशांत के पिता के वकील ने पुरजोर विरोध कियाl 14 जून को मुंबई के अपने फ्लैट में मृत मिले अभिनेता सुशांत सिंह का मामला सुप्रीम कोर्ट लेकर उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आई थींl वहीँ रिया ने अपने खिलाफ पटना में दर्ज हुई एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थीl वहीं, सुशांत के पिता केके सिंह की पटना में कराई गई एफआईआर के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया हैl वहीँ सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और परिवार वाले लगातार इस केस की जांच सीबीआई द्वारा कराए जाने का मांग कर रहे थेl
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा, सुशांत के परिवार के लिए ये बड़ी जीत हैl कोर्ट ने भी माना कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई जांच नहीं की थीl ये एतिहासिक फैसला है, इंसाफ की तरफ ये पहला और बड़ा कदम हैl अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी और सुशांत के परिवार को उनकी मौत का सच पता चल सकेगाl