सुशांत सिंह मामले में जाँच के लिए सीबीआई के मुंबई पहुँचने से पहले ही BMC का क्वॉरंटीन आदेश

0

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] :  बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में केस अब सीबीआई के हाथो में जाने के बाद सीबीआई के द्वारा सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही हैl वहीँ सीबीआई जांच के लिए मुंबई जाने से पहले ही BMC का एक आदेश सामने आया है जिसमें कहा गया है कि मुंबई में बाहर से आने वाले सभी घरेलू यात्रियों को 14 दिन के लिए क्वॉरंटीन होना पड़ेगा। BMC की माने तो आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम से आना चाहता है तो उसे 2 दिन पहले मुंबई महानगरपालिका को अपनी यात्रा के बारे में जानकारी देना पड़ेगी। हालांकि ये बताया जा रहा है कि यह आदेश 3 अगस्त को जारी हुआ है लेकिन यह आज ही सामने आया है।

[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]गौरतलब है कि पहले भी इस केस में जांच के मामले में मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस के IPS अधिकारी विनय तिवारी को BMC ने कोरोना का हवाला देते हुए क्वारंटीन कर दिया था। वहीँ दूसरी तरफ अभी तक महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच CBI को सौंपने की सफिरिश नहीं की हैl लिहाजा यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा की महाराष्ट्र सरकार के इस रवैये से केंद्र और राज्य के बीच टकराव पैदा हो सकता है। क्यूंकि ये जानते हुए भी की CBI जाँच के लिए मुंबई जाएगी फिर भी BMC ने इसे लेकर क्वॉरंटीन होने का आदेश पारित कर चुकी हैl [/su_expand]

इसे भी पढ़े…  

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here