मिरर मीडिया: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेजी थीl जिसके बाद अब केंद्र ने बिहार सरकार की ये सिफारिश मंजूर कर ली हैl सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि उन्होंने सुशांत केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी है, अब इस केस की सीबीआई जांच करेगीl बता दें, लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग हो रही थीl
केंद्र के वकील तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया की बिहार ने CBI जांच की सिफारिश की हैl केंद्र ने इसे स्वीकार करने का फैसला लिया है। इसलिए, इस ट्रांसफर याचिका पर सुनवाई ज़रूरी नहीं हैl रिया की तरफ से वकील श्याम दीवान ने कहा है कि, एसजी की तरफ से जो कहा गया, यहां वह मामला नहीं है, ऐसे में अदालत रिया की याचिका पर गौर करेl रिया के वकील ने सभी मामले पर रोक लगाने की मांग कीl
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी दो जनहित याचिकाएं दायर की गईं थीl इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर भी सुनवाई हो चुकी है, जिसमें रिया ने पटना में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को मुंबई में स्थानांतरित करने की मांग की थीl बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह ने बिहार पुलिस में रिया के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया थाlबता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को मौत हो गईl उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थीl सुशांत की मौत के बाद से हर कोई सीबीआई जांच की मांग कर रहा थाl
बिहार सरकार ने पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत मामले में केंद्र से सीबीआई जांच की सिफारिश की थीl जहाँ इसकी जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने खुद दी थी कि राज्य सरकार केंद्र से सीबीआई जांच की अनुशंसा करने जा रही हैl अब केंद्र ने भी इस पर आधिकारिक मुहर लगा कर इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दे दी हैl