मिरर मीडिया: सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी की जांच जारी हैl वे मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर पिछले कई दिनों से लोगों से सवाल-जवाब कर रहे हैंl सोमवार को ईडी ने पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह को बुलाया हैl इससे पहले रितेश से 7 अगस्त को भी रिया के सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी। ईडी की टीम ने रितेश से कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं, जो वह आज पेश कर सकते हैं। रितेश से रिया चक्रवर्ती के फाइनेंस, इनकम और खर्चों के बारे में पूछा जाएगा।ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच कर रही है। इसमें रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, रूममेट सिद्धार्थ पिठानी, उनकी मैनेजर श्रुति मोदी, सैम्युल मिरांडा समेत 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें सुशांत के घर पर काम करने वाले कुछ लोग भी शामिल हैं। इनके अलावा सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान भी दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया पर उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ हड़पने का आरोप लगाया हैl अब ईडी इसी बात का पता लगा रही हैl इससे पहले, पिछले दिनों ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लोगों से लंबी पूछताछ भी कीl ईडी को संदेह है सुशांत के बैंक खाते से करीब 15 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी की गयी हैl ईडी का मानना है कि, सुशांत के फोन से कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं, जिससे जांच में फायदा होगाl वहीं ईडी अब मोबाइल का हिस्ट्री खंगालने की तैयारी कर रही हैl इसके अलावा सीबीआई भी सुशांत केस की जांच में जुटी हैl जहाँ वे इस केस में कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी हैlबता दें कि, सुशांत का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा में उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था। इसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है।