[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”23px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button]: हर दिन सुशांत सिंह राजपूत केस में कुछ नया और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैंl सीबीआई के हाथों में जांच जाने के बाद अब सभी उम्मीद भरी नजरों से जाँच को देख रही है कि जल्द ही इस मामले से जल्द पर्दा उठेगाl इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व असिस्टेंट अंकित आचार्य ने चौंकाने वाला दावा किया हैl आपको बता दें कि अंकित वो शख्स है, जो सुशांत के साथ करीब चौबिसों घंटे रहा करता था, हालांकि रिया ने उसको काम से निकाल दिया थाl वहीं अंकित ने जो दावा किया है वो केस की पहेली को हल कर सकता हैl अंकित का कहना है कि भैया यानि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड नहीं कर सकते, ये एक हत्या हैl
इसे भी पढ़े….
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
[su_box title=”जब कोई सुसाइड करता है तो उनकी आंख और जीभ बाहर आ जाती है, लेकिन इस केस में ऐसा नहीं हुआ” style=”glass” box_color=”#b9fa36″ title_color=”#0f0d0c” radius=”0″][/su_box]
अंकित आचार्य सुशांत सिंह राजपूत के एक्स असिस्टेंट थे, जो उन्हीं के साथ रहते थेl पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित ने दावा किया कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकतेl इस बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं सुशांत भैया को अच्छी तरह से जानता था, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि ये सुसाइड केस है, यह निश्चित रूप से एक हत्या हैl अंकित आचार्य के मुताबिक अगर हम ये मान भी लें कि सुशांत भैया ने सुसाइड किया है तो जब कोई सुसाइड करता है तो उसके गले पर मार्क U शेप में आता है, लेकिन जब कोई आपका गला दबाता है तब O शेप आता हैl सुशांत भैया के केस में O शेप थाl जब कोई सुसाइड करता है तो उनकी आंख और जीभ बाहर आ जाती है, लेकिन सुशांत भैया के केस में ऐसा नहीं हुआ, तो ये मर्डर ही हैl[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]अंकित ने आगे चौंका देने वाला बयान दिया और बताया कि किस चीज़ से उनकी (सुशांत) की हत्या हुई होगीl उन्होंने कहा कि मैं आपको यह भी बता सकता हूं कि उनके गले में किस चीज का निशान था, वो निशान सुशांत भैया के पेट डॉग फज की बेल्ट का हैl मेरे पास भैया की बॉडी की फोटोज हैं और मुझे ऐसा ही लगता है कि गुनहगारों ने उसी बेल्ट से सुशांत भैया का गला घोटा हैl वहीँ अंकित ने निष्पक्ष सुनवाई का आह्वान करते हुए दोषियों को मौत की सजा देने का भी आग्रह कियाl[/su_expand]