सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच होने ना होने पर बॉम्बे हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई

0

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”24px 23px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर देशभर में सीबीआई जांच की मांग उठ रही हैl ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने साफ तौर पर सीबीआई से जाँच कराने पर इनकार कर दिया है और कहा है कि मुंबई पुलिस इसके लिए सक्षम हैl इधर सुशांत के परिवार भी केस में हो रही देरी और अनियमितता को देखते हुए लगातार सीबीआई जाँच कि मांग उठा रही है जबकि इस केस में बिहार पुलिस भी जाँच के लिए मुंबई में है पर मुंबई पुलिस बिहार पुलिस को कुछ भी सहयोग नहीं कर रही है और जबरन इससे दूर रख रही हैl इन सब के बीच सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। बॉम्बे हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच के सामने सुनवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here