सुशांत सिंह सुसाइड केस: एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती के सीए से ED कर रही पूछताछ

0
मिरर मीडिया: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती  के चार्टर्ड अकाउंटेंट से पूछताछ कर रही हैl यह पूछताछ मुंबई स्थित ईडी की ब्रांच में चल रही हैl बताया जा रहा है कि, ईडी रितेश शाह से कई सवालों के जवाब हासिल करना चाहती हैl अधिकारियों ने कहा कि उनसे रिया और उनके भाई के स्वामित्व वाली कंपनियों के बारे में पूछताछ की जा रही हैl
अधिकारियों ने कहा कि शाह मंगलवार दोपहर ईडी के अधिकारियों के सामने एजेंसी के कार्यालय में पेश हुएl ईडी ने सोमवार को मुंबई में सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की थीl यह कार्रवाई ईडी द्वारा शुक्रवार को रिया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज एक मामले के मद्देनजर की हैl ईडी कुल 15 करोड़ रुपये के लेनदेन के मामले की जांच कर रही है, जो कथित तौर पर सुशांत सिंह की आत्महत्या से संबंधित हैl ईडी ने बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर मामले में रिया और उसके परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ा हैlसुशांत मामला : ईडी ने मुंबई में रिया ...आपको बता दें कि, सुशांत के पिता के. के. सिंह ने हाल ही में रिया के खिलाफ बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थीl अभिनेता की मौत से पहले सुशांत और रिया रिलेशनशिप में थेl सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैंl सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत को उनसे दूर रखने का भी आरोप लगाया हैl वहीं बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर चल रही देशव्यापी चर्चा के बीच आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here