[su_box title=”सैनिकों के छवि को धूमिल करने और तोड़-मरोड़ कर दर्शकों के सामने पेश करने के बाद रक्षा मंत्रालय ने लिया फैसला” style=”glass” box_color=”#afe333″ title_color=”#0f0c0c” radius=”0″][/su_box]
[su_button target=”blank” style=”3d” background=”#e84839″ color=”#ffffff” size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#f41a1a” text_shadow=”34px 32px 21px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : दर्शकों के सामने सैनिकों के छवि को धूमिल करने वाले भद्दे, अपमानजनक और आपत्तिजनक सीन दिखाए जाने को लेकर अब कड़े कानून के दौर से गुजरना होगाl दरअसल हाल में प्रकाशित हुई वेब-सीरीज में सैनिकों की छवि को तोड़-मरोड़ कर दर्शकों के सामने पेश करने से नाराज़ रक्षा मंत्रालय ने अब फिल्म सेंसर बोर्ड और सूचना और प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति जताई हैl रक्षा मंत्रालय ने अब साफ कर दिया है कि जो भी निर्माता-निर्देशक सेना पर आधरित फिल्म, वेब-सीरिज या फिर डॉक्यूमेंट्री बनाएगा या सैनिकों से जुड़ा किरदार दिखाएगा, उसे पहले रक्षा मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगीl
[su_note note_color=”#d6ff66″ radius=”20″]इसे भी पढ़े……[/su_note]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
[su_dropcap]इस[/su_dropcap] सन्दर्भ में रक्षा मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी, सुदर्शन कुमार ने मुंबई स्थित सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के रीजनल-ऑफिसर को साफ तौर पर लिखा है कि किसी भी फिल्म या वेब-सीरिज को दर्शकों के सामने लाने से पहले रक्षा मंत्रालय से एनओसी यानी ‘नो ओबजेक्शन सर्टिफिकेट’ लेना होगाl रक्षा मंत्रालय के पत्र में ये भी साफ लिखा है कि सीबीएफसी यानी सेंसर बोर्ड को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इस तरह की फिल्मों या वेब-सीरीज में डिफेंस फोर्सेज़ (यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना) की इमेज को खराब ना करें और ना ही उनकी भावनांओं को आहत करेंl
गौरतलब है कि बालाजीकी वेब सीरिज ‘ट्रिपल एक्स-अनसेंसर्ड’ में सेना से जुड़े आपत्तिजनक सीन दिखाए गए थे, जो हकीकत से कोसों दूर थे और सैनिकों सहित मिलिट्री-यूनिफार्म को अपमानजनक तरीके से पेश किया गया थाl इस सीरिज को लेकर सेना और सैनिकों में खासा रोष थाl यहां तक की ऑल्ट-बालाजी के खिलाफ पूर्व फौजियों के संगठनों ने एफआईआर तक दर्ज कराई थीl वहीं विवाद बढ़ता देख बालाजी फिल्म की मालकिन, एकता कपूर ने सार्वजनिक रूप से इस सीरीज के लिए माफी मांगी थी और उस एपिसोड को प्लेटफॉर्म से हटा दिया थाl