सोलहसूत्री मांगों को लेकर मार्क्सवादी कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन-तोपचांची

0

[su_note note_color=”#0b0a0d” text_color=”#9cf528″ radius=”0″]सोलहसूत्री मांगों को लेकर मार्क्सवादी कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन-तोपचांची[/su_note]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#110f0f” color=”#4cf52e” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : तोपचांची प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के0 के0 बेसरा को अपनी सोलह सूत्री मांगों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गोमो लोकल कमिटी-तोपचांची के परशुराम महतो (प्रखण्ड सचिव) के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपाl[su_image_carousel source=”media: 46780″ align=”center” autoplay=”2″ speed=”fast”]

[su_note note_color=”#0b0a0d” text_color=”#9cf528″ radius=”0″]आयकर के दायरे में नही आने वाले परिवारों को 7500/-प्रतिमाह नगद देने का आग्रह[/su_note]

[su_dropcap size=”2″]आम[/su_dropcap]जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए मार्क्सवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार से आयकर के दायरे में नही आने वाले परिवारों को 7500/-प्रतिमाह नगद देने का आग्रह किया है साथ ही मनरेगा मजदूरों को 600/-दिन की दर से मजदूरी तय करने की बात कहीl वही रेल,बिजली,संचार,पेट्रोलियम,कोयला,बैंक,बीमा,रक्षा आदि उत्पादन क्षेत्रों के निजीकरण के फैसले को रद्द किए जाने की मांग कीl इस बाबत ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय से कुल सोलह सूत्री मांगो के तहत मार्क्सवादी कार्यकर्ताओ ने अपनी मांगों को रखा हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here