जमशेदपुर : स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त सूरज कुमार व वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वाणन की संयुक्त अध्यक्षता में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्य कार्यक्रम को लेकर विमर्श किया गया। उपायुक्त ने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कार्यक्रम की भव्यता बनाते हुए कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किए बिना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया है जिसमें निदेशक डीआरडीए, एसडीओ-धालभूम, एसओआर, एसडीओ-घाटशिला, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एनडीसी, डीपीआरओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एसडीपीओ-घाटशिला, डीएसपी ट्रैफिक, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।
कोविड-19 के मद्देनजर उपायुक्त सूरज कुमार ने निदेशित करते हुए कहा है कि प्रभात फेरी, शोभा यात्रा, तिरंगा यात्रा निकालने पर मनाही होगी। बच्चे किसी भी कार्यक्रम का अंग नहीं होंगे। किसी भी संबंधित शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्था व दल विशेष के झंडोतोलन कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के लोग ही शामिल होंगे। उन्होने कहा कि प्रसाद वितरण या चॉकलेट, मिठाई का वितरण नहीं करेंगे।
उपायुक्त ने अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए कहा हैं कि कोविड-19 के फ्रंटलाइन वर्कर प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी, स्वास्थ्य, सफाई कर्मी को सम्मानित किया जाएगा जिनका नाम संबंधित विभागीय पदाधिकारी 10 अगस्त तक समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। स्कूल के विद्यार्थियों के बीच पेंटिग, ड्रॉइंग आदि कंप्टिशन घर पर रहकर आयोजित करने का निर्देश दिया गया जिनके विजेता को डिजिटल प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। स्कूल खुलने के बाद भौतिक रूप से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। https://www.facebook.com/dc.eastsinghbhum.
वहींं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परेड में पांच टुकड़ियां शामिल होंगी। जिनमें डीएपी(महिला/पुरुष), जैप, होमगार्ड, रैफ या आईआरबी को शामिल किया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर निकाय पदादिकारी के साथ डीएसपी जाएंगे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएसपी-ट्रैफिक, हेड क्वॉर्टर-1 सीसीआर तथा अन्य पदाधिकारी शामिल रहें।