स्वतंत्रता दिवस पर होगा वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय का शुभारंभ, फेलोशिप में टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया सम्‍मानित

0

जमशेदपुर : वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप के लिए चयनित 10 बच्चों को आज वीर शहीद गणेश हांसदा के बहरागोड़ा कसाफलिया स्थित आवास पर सम्मानित किया गया। पंचायत के विभिन्न गांवों से चयनित 10 बच्चे वीर शहीद को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। वीर शहीद गणेश हांसदा के माता-पिता कपरा हांसदा, सुगदा हांसदा ने फेलोशिप में टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इससे पहले बच्चों ने शहीद गणेश हांसदा के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मौके पर माता-पिता ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, कहा कि “यह बेहद भावनात्मक है, कि अब सभी बच्चे गणेश से प्रेरणा लेते हुए आगे की पढ़ाई जारी करेंगे।” शहीद गणेश हांसदा के बड़े भाई दिनेश हांसदा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “वीर गणेश ने देश के लिए बलिदान दिया, देश का नाम राैैशन किया। अब मेहनत कर आप सभी बच्चों को देश का नाम रोशन करना है। ग्रामीण इलाके में बहुत सारी परेशानियां है, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई ज्यादातर छूट जाती है, आगे बढ़ने के लिए सही मार्गदर्शन भी नहीं मिल पाता, लेकिन आप सभी को फेलोशिप के माध्यम से यह सब कुछ सम्भव हो सका है। आप भी आगे चलकर इलाके का नाम रोशन करें, इसके लिए हमारा सहयोग हमेशा आपके साथ है।”

फेलोशिप में अव्वल स्थान लाने वाले भण्डारसोल गांव के विकास भुइयां ने अपने भावनाओं को बताते हुए कहा कि उसके पिता मज़दूरी करते है, वह आगे की पढ़ाई को लेकर बेहद चिंतित था। लेकिन अब वह मन लगाकर विज्ञान की पढ़ाई करेगा, अपने सपने को पूरा करेगा। कसाफलिया की ज़ोबा किस्कु व निरमा सोरेन, भण्डारसोल की आशा रानी जाना, लाधनासोल के लखन सोरेन भी बेहद उत्साहित थे।

वहीं बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीर शहीद गणेश हांसदा ग्रामीण पुस्तकालय का अनौपचारिक शुभारंभ पंचायत में किया जाएगा। पुस्तकालय आकर गांव के बच्चे अख़बार, पत्र-पत्रिकाओं के साथ-साथ विविध विषयों पर पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे। कोरोना की स्थिति में सुधार के बाद पुस्तकालय के विस्तार पर कार्य किया जाएगा। पुस्तकालय के संचालन का नेतृत्व गांव के बच्चे व युवा करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक सचिव तरुण कुमार ने किया। वही मौके पर बैद्यनाथ सोरेन, सूरज चक्रवर्ती, फागु राम हांसदा एवं अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अभियान का उद्देश्य अमर शहीद व्यक्तित्व के प्रति समाज में वृहत रूप से जनचेतना का संचार करना है, ताकि देश के अन्य इलाको में भी लोग इस तरह के प्रयास शुरू करने के लिए आगे आने को प्रेरित हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here