[su_box title=”स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 को लेकर रणधीर वर्मा स्टेडियम में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल” style=”glass” box_color=”#f89c30″ title_color=”#94f419″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button]: स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 को लेकर आज रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुआ। इस अवसर पर सिटी एसपी आर रामकुमार ने झंडोत्तोलन किया। इसके बाद जिला सशस्त्र बल, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, झारखंड आर्म्ड पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी प्लाटून का निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली।
सिटी एसपी ने सभी जवानों को परेड के दौरान शारीरिक दूरी और ड्रेस कोड का पालन करने तथा मास्क लगाकर समारोह में शामिल होने का निर्देश दिया।
[su_box title=”उपायुक्त उमा शंकर सिंह रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करेंगे” style=”glass” box_color=”#f89c30″ title_color=”#94f419″ radius=”0″][/su_box]
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उपायुक्त उमा शंकर सिंह रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करेंगे। साथ ही परेड की सलामी भी लेंगे। उपायुक्त द्वारा सुबह 9:00 बजे रणधीर वर्मा स्टेडियम में तथा सुबह 8.30 बजे समाहरणालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा।[su_image_carousel source=”media: 45691″ limit=”7″ slides_style=”photo” columns=”2″ align=”left” captions=”yes” autoplay=”4″ image_size=”medium”]
सुबह 7:45 बजे एसएसपी कार्यालय तथा पुलिस लाइन में 8 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम द्वारा सुबह 8:00 बजे, मिश्रित भवन में उप विकास आयुक्त डीके दास द्वारा 8:15 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। गांधी सेवा सदन में सुबह 11:00 बजे तथा रेड क्रॉस सोसाइटी में 11:15 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]सुबह 7:45 बजे एसएसपी कार्यालय तथा पुलिस लाइन में 8 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम द्वारा सुबह 8:00 बजे, मिश्रित भवन में उप विकास आयुक्त डीके दास द्वारा 8:15 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। गांधी सेवा सदन में सुबह 11:00 बजे तथा रेड क्रॉस सोसाइटी में 11:15 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।[/su_expand]