हजारीबाग/बरकट्ठा : गोरहर थाना क्षेत्र में एन एच 2 पर रफ्तार ने कहर बरपाया। यहा एक तेज रफ्तार कार ने रोड किनारे खड़ी एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी कलाबाजी खा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे मौके पर दो की मौत हो गई, वही तीन अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। वही मृतकों की पहचान सनोज पासवान एवं स्मिता पासवान के रूप में की गई है, जो मा बेटे है। वही तीन अन्य घायल चालक राहुल कुमार, चांदनी कुमारी एवं महाराज पासवान के रूप में की गई है। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बरकट्ठा पुलिस ने शव को बाहर निकाल,पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा।जबकि अन्य तीनो घायलो को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया।