हजारीबाग : बरही के स्पाइसी होटल से लाखों की नकली शराब जब्त, चार लोग गिरफ्तार।

0

हजारीबाग : बरही पुलिस व उत्पाद विभाग हज़ारीबाग ने संयुक्त रूप से बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत गया रोड स्थित स्पाइसी होटल से लाखों रुपये का नकली शराब जब्त किया हैं। इसके अलावा एक वैगनर सहित चार लोगों की गिरफ्तारी गई हैं। गिरफ्तार युवकों में बेन्दगी निवासी उमेश गुप्ता, होटल का संचालक बरहीडीह निवासी रंजन कुमार सुमन, करसो निवासी प्रिंस लाल गुप्ता एवं बरहीडीह निवासी प्रमोद शर्मा की गिरफ्तारी की गई हैं।विभाग के बरही प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में वेगनार संख्या बीआर 21वाई 7365, दो सौ लीटर नकली फॉरेन लिकर शराब, विभिन्न ब्रांड का करीब 400 नकली शराब बोतल जब्त किया गया हैं। छापेमारी में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, इंस्पेक्टर पीएन भगत, बरही थाना के सब इंस्पेक्टर महावीर उरांव, जवान अनूप सिंह, सैयद बसिरुद्दीन, रंजन कुमार सहित अन्य बल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here