हाथों में हथकड़ी और छलकता जाम है-धनबाद कोविड-19 अस्पताल इस परिसर का नाम है

0

[su_box title=”व्यवस्था पर उठे सवाल आखिर कहा हुई चूक, सुरक्षा के बावजूद कैसे पहुचा कोविड अस्पताल में शराब ।” style=”glass” box_color=”#43f6eb” title_color=”#131511″ radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#20f6eb” color=”#f52937″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : व्यवस्था पर क्यूँ ना सवाल उठे जब इस तरह की तस्वीरें कोविड-19 अस्पताल परिसर से सामने आती हैl वैसे तो धनबाद के कोविड-19 अस्पताल की हालत कीसी से छिपी नहीं हैl पर इस तरह खुले आम जब कोरोना काल में मरीजों की बदइंतजामी के लिए हंगामे होते है फिर भी सिर्फ आश्वासन ही मिलता है पर आपको बता दें कि कोविड-19 अस्पताल भी वही है और तस्वीर का युवक भी कोरोना मरीज है पर उसके साथ कई लजीज व्यंजन और छलकता हुआ जाम हैl

धनबाद के कोविड अस्पताल की ये तस्वीरें ही अपने आप में कई सवाल खड़े करती हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार कतरास इलाके में राजन गुप्ता पर हमले का आरोपित संटू गुप्ता केंद्रीय अस्पताल में जाम छलकाता आप तस्वीरों में देख सकते हैंl जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई हैl आपको बता दें कि संटू को जेल भेजे जाने से पहले पुलिस ने जांच करवाई तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला। जिसके बाद उसे कोविड हॉस्पिटल भेज दिया गया था। तस्वीरों के माध्यम से आप देख सकते हैं कि जाम छलकाते वक्त उसके हाथ में हथकड़ी भी लगी हुई है।

[su_box title=”जांच करने पहुंचे एसडीएम राज महेश्वरम एवं लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी मुकेश कुमार  ” style=”glass” box_color=”#43f6eb” title_color=”#131511″ radius=”0″][/su_box]

हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है। आखिर पूरा मामला क्या है एवं जिस तरह से ये वाक्या सामने आया है इस पर सुरक्षा व्यवस्था पर अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है। सवाल ये भी है कि अस्पताल प्रबंधन के नाक के निचे से शराब कैसे कोविड अस्पताल पहुंची?

इधर सूत्रों कि माने तो एसडीएम राज महेश्वरम एवम लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी मुकेश कुमार कोविड अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच में लगे है। लिहाजा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि अब इस तरह से व्यवस्था में चूक के बाद जिम्मेवारो पर कोई कार्यवाही होती है या नहीl

[su_dropcap size=”2″]वहीँ[/su_dropcap] जब यह वायरल तस्वीरें सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास पहुंची तो उन्होंने ट्वीट कर इस मामले की सत्यता की जांच कर इसमें संलिप्त संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिएl मुख्यमंत्री ने ट्वीट के अनुसार…

कृपया उक्त मामले की सत्यता की जाँच कर संलिप्त लोगों पर कार्यवाई करते हुए सूचित करें। @BannaGupta76 जी, कृपया संज्ञान लें।

[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here