[su_box title=”कोरोना अपडेट-जाने देश और दुनिया के कोरोना आंकड़े…” style=”glass” box_color=”#0a080a” title_color=”#7afa30″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f03b33″ color=”#ffffff” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : पिछले 24 घंटों में देशभर से कोरोना वायरस के 67151 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा अब बढ़कर 32,34,474 हो गया है। इसके इतर पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से 63173 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 76.29 प्रतिशत हो गया है। देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 707267 हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 1059 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में कुल 59449 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में कोरोना टेस्ट को भी बढाया गया हैl मंगलवार को देशभर में 823992 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
[su_note note_color=”#0b0a0d” text_color=”#9cf528″ radius=”0″]दुनियाभर में कुल कोरोना के आंकड़े बढ़कर 2.4 करोड़ के पार[/su_note]
[su_dropcap size=”2″]वहीँ[/su_dropcap]बात दुनियाभर के कोरोना आंकड़े पर डाले तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.4 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 8.23 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में ठीक होने का आंकड़ा भी 1.66 करोड़ से ज्यादा जा पहुंचा हैl वहीँ अभी भी पूरी दुनिया में अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले हैl जहां पर 59.55 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.82 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 36.74 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 1.16 लाख से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 9.66 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 16 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।