जिला प्रशासन से दुर्गा पूजा में ढाक बजाने , पुष्पांजलि और सिंदूर दान करने की अनुमति की मांग

0

जमशेदपुर : जमशेदपुर जिला प्रशासन से बंग बंधु संस्था की ओर कोरोना काल के बीच दुर्गा पूजा में ढाक बजाने, पुष्पांजलि और सिंदूर दान करने की अनुमति मांंगी गयी है। सोमवार को बंग बंधु संस्था के कार्यकर्ता जमशेदपुर के अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात करने पहुंंचे और कोरोना के दौरान दुर्गा पूजा मनाये जाने के संबंध में अपने विचारों से अवगत कराया। मौके पर संस्‍था के सदस्‍यों ने कहा कि मांं महामाया के पूजा अर्चना के लिए सभी पूजा पंडाल में कम से कम 2 ढाकी(ढाक बजाने वाले) लाने की अनुमति दिया जाए। दुर्गा पूजा में अष्टमी के पुष्पांजलि की एक विशेष महत्व है। इसलिए सभी श्रद्धालुओं को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पुष्पांजलि देने के अनुमति हो।

देवी दुर्गा को प्रत्येक दिन भोग निवेदन हो और भक्तों में भोग वितरण हो। दुर्गा पूजा के दशमी के दिन सभी महिलाओं को सिंदूर दान हो। सभी पूजा पंडाल, मंदिरों में लाउडस्पीकर की अनुमति दिया जाए जिससे घर पर बैठक कर भी सभी श्रद्धालु चंडीपाठ सुन सकें। इस संबंंध में अपर्णा गुहा के कहा कि शहर में इस वर्ष भी दुर्गा पूजा में सभी पूजा पंडाल और मंदिरों में सरकार द्वारा तय किये गए नियमों का पालन करते हुए धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्‍‍‍‍‍होनें बताया कि बंग बंधु संस्था के द्वारा दिया गया सुझाव हमारा नही पूरे बंगसमाज का है। बिना ढाक के दुर्गा पूजा नही हो सकती। देवी दुर्गा के आगमन से विसर्जन तक ढाक का एक अलग महत्व है। इससे बन्द ना किया जाए। सदियों से चली आ रही संस्कृति और धार्मिक नियम को न बंद होने दे। इस वर्ष कम भीड़ लगाा कर पूजा सभी विधि विधान के साथ हो।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here