झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचे।

0

महामहिम राज्यपाल को परिसदन मे दिया गार्ड ऑफ ऑनर।

धनबाद परिसदन पहुंचने के बाद उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं एसएसपी श्री संजीव कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर महामहिम राज्यपाल की आगवानी की।

बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया मे कोयला खनन कार्यों का लिया जायजा।

धनबाद परिसदन मे महामहिम राज्यपाल को गार्ड आफ आनर दिया गया। जहां से महामहिम राज्यपाल को पूरी सुरक्षा के साथ बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया ले जाया गया। उन्होंने बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया के कोयला खदानों मे व्यू पॉइंट से कोयला खनन कार्यों का जायजा लिया। साथ ही खनन कार्यों मे प्रयुक्त होने वाली तीन भारी वाहनों का उद्घाटन भी किया। मौके पर महामहिम ने कहा कि उन्होंने विदेशों में अंडरग्राउंड माइनिंग देखी है। काफी दिनों से ओपन कास्ट माइनिंग देखने की इच्छा थी। आज धनबाद पहुंचने पर ओपन कास्ट माइनिंग में कोयला खनन कार्यों के साथ-साथ यहां की व्यवस्था एवं प्रबंधन इत्यादि का जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह, एसएसपी श्री संजीव कुमार, बीसीसीएल के सीएमडी सहित जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here