बोकारो : अधिवक्ताओं के सदस्यों ने एलएलबी मास्टर की पढ़ाई का सौंपा हस्ताक्षर युक्त पत्र।

0

SR PRIME NEWS बोकारो :बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के नियमित सदस्यों ने माननीय विनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति को एलएलएम कोर्स शुरू करने की मांग हेतु बोकारो जिला के अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर युक्त पत्र कार्यालय में सौंपा।जिसमें बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के आर एल गोकुल कुमार रवानी एवं आनंद केसरी उपस्थित थे।उन्होंने कुलपति के कार्यालय में दिनांक 26 फरवी2021 को आवेदन सौंपा।

बोकारो जिला अधिवक्ता संघ अतुल कुमार रवानी ने कहा हम बोकारो में LLB में मास्टर की डिग्री की पढ़ाई की मांग करते है। बोकारो के तमाम काँलेज कोयलांचल विश्व विधालय के अंतर्गत आती है। अभी तक मास्टर की पढ़ाई वकालत में शुरु नहीं की गई । जिसके लिए हम कुलपति महोदय से आग्रह करते है। जिसकी पढ़ाई अतिशीघ्र शुरु करें जिससे तमाम विधार्थी लाभांवित हो सके।

बोकारो से नरेश कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here