मिरर मीडिया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बड़ी घोषणा की हैl जहाँ उन्होंने ऐलान किया है कि, रक्षा मंत्रालय अब आत्मनिर्भर भारत की राह अपनाएगाl वहीँ रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए 101 रक्षा उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और इन्हें स्वदेशी स्तर पर बनाया जाएगाl यह रक्षा में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम हैl लद्दाख में चीन के साथ सीमा तनाव के बीच रक्षा मंत्री का ये ऐलान काफी अहम हैl
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच स्तंभों- अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रणाली, जनसांख्यिकी और मांग के आधार पर आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया हैl साथ ही इसके लिए विशेष आर्थिक पैकेज की भी घोषणा की हैl राजनाथ सिंह ने कहा, इन 101 आइटमों में सिर्फ आसान वस्तुएं ही शामिल नहीं हैं बल्कि कुछ उच्च तकनीक वाले हथियार सिस्टम भी हैंl आयात पर प्रतिबंध को 2020 से 2024 के बीच धीरे-धीरे लागू करने की योजना हैl
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ दिन पहले लद्दाख दौरे के दौरान लुकुंग में गलवान के उन जांबाज सैनिकों से मिले थे जो चीन के साथ हिंसक झड़प में घायल हो गए थेl इन सैनिकों में कई अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और अपनी ड्यूटी पर लौट गए हैंl