[su_box title=”14 पैसे प्रति लीटर फिर बढे पेट्रोल के दाम” style=”glass” box_color=”#fcf64e” title_color=”#131511″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f9f14e” color=”#f52937″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button]: 14 पैसे प्रति लीटर की डर से फिर एक बार पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ने रविवार को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की हैl इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 14 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 81.49 रुपये प्रति लीटर हो गएl हालांकि इसके इतर डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया हैl एक लीटर डीजल का भाव 73.56 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैl गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य खर्च जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती हैl तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट हर दिन सुबह 6 बजे जारी करती हैंl इसी टाइम से नई दरें लागू हो जाती हैंl
[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” size=”38″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]