15 अगस्त को धनबाद उपायुक्त रणधीर वर्मा स्टेडियम में करेंगे झंडोत्तोलन-लेंगे परेड की सलामी

0

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उपायुक्त उमा शंकर सिंह रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करेंगे। साथ ही परेड की सलामी भी लेंगे। उपायुक्त द्वारा सुबह 9:00 बजे रणधीर वर्मा स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया जाएगा। इससे पूर्व सुबह 8.30 बजे उपायुक्त द्वारा समाहरणालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

[su_box title=”सुबह 7:45 बजे एसएसपी कार्यालय तथा पुलिस लाइन में 8 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।” style=”glass” box_color=”#f88430″ title_color=”#fffefe” radius=”0″][/su_box]

अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम द्वारा सुबह 8:00 बजे, मिश्रित भवन में उप विकास आयुक्त डीके दास द्वारा 8:15 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। गांधी सेवा सदन में सुबह 11:00 बजे तथा रेड क्रॉस सोसाइटी में 11:15 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here