[su_note note_color=”#170501″ text_color=”#fefefe” radius=”0″]झरिया के बंद आर एस पी कॉलेज से जुलस लेकर कर विकास भवन पहुंचा कांग्रेस का जुलुस[/su_note]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#0d0d0b” color=”#fefffe” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : अपने 15 सूत्री मांगों को लेकर एवं डेको आउटसोर्सिंग द्वारा की जा रही अनियमितता के खिलाफ कांग्रेस नेता संतोष सिंह अपने समर्थकों के साथ आन्दोलन करते हुए झरिया के भगतडिह स्थित विकास भवन घेराव का घेराव किया हैl इस बाबत जमकर सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई हैl आपको बता दे की झरिया के बंद आर एस पी कॉलेज से जुलस लेकर कर विकास भवन पहुंचा जंहा संतोष सिंह अपने समर्थकों के साथ 15 सूत्री मांगों को लेकर एवं डेको आउटसोर्सिंग द्वारा की जा रही अनियमितता के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है।[su_image_carousel source=”media: 47055,47053″ slides_style=”photo” controls_style=”light” crop=”16:10″ align=”center” autoplay=”2″ speed=”fast”]
[su_note note_color=”#170501″ text_color=”#fefefe” radius=”0″]जमकर उड़ाई कई सामाजिक दूरी की धज्जियां[/su_note]
[su_dropcap size=”2″]इस[/su_dropcap]दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि बीसीसीएल ठेकेदारों को इसलिए संरक्षण दे रही है ताकि अपने कोयला निकालने की मनसा को आसानी से पूरा कर सकेl वहीं उन्होंने डीजीएमएस के अधिकारियों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार बीसीसीएल के वरीय पदाधिकारी एवं डीजीएमएस के अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अनियमितता का अवगत कराया गया है इसके बावजूद अधिकारी कान में तेल डाल कर सोए हुए हैं आगे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक प्रबंधन इसके खिलाफ कोई भी कड़ी कार्यवाही नहीं करती है तब तक या आंदोलन जारी रहेगा।
[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]