जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर 23 जुलाई से बंद टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय को 5 अगस्त यानी आज से खोले जाने की योजना थी। लेकिन मंगलवार शाम महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने एक नोटिस जारी कर 31 अगस्त तक के लिए बंद करने का एक नया आदेश जारी कर दिया है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस बीच सारे काम ऑनलाइन किए जाएंगे। सारे कर्मचारियों को घर से ही सारे काम करने को कहा गया है। वहीं ऑफिस स्टाफ काे जरूरत पडने से बुलाया जाएगा। फिलहाल सफाई कर्मचारियों को सप्ताह में एक िदिन आकर सफाई करने के लिए के लिए कहा गया है।