मिरर मीडिया रांची:झारखंड में मंगलवार को अब तक 399 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 14070 हो गया है.नये मामलों में बोकारो से 8, चतरा से 1, धनबाद से 53, दुमका से 22, पूर्वी सिंहभूम से 53, गढ़वा से 14, गिरिडीह से 3, गोड्डा से 44, गुमला से 1, हजारीबाग से 10, खूंटी से 28, कोडरमा से 17, लातेहार से 20, लोहरदगा से 4, पाकुड़ से 25, रांची से 68, सरायकेला से 12, सिमडेगा से 7 और पश्चिमी सिंहभूम से 9 लोग शामिल हैं.मंगलवार को 1 मौत हुई है. इस तरह इस बीमारी से राज्य में मरनेवालों की संख्या 130 हो गयी है.
4th August, 2020_10.00 PM – COVID-19 – Bulletin – Jharkhand
मंगलवार को 383 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या राज्य में 8727 हो गयी है.