नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, आज भी जमशेदपुर में 4 लोगों ने तोड़ा दम

0

जमशेदपुर : शहर में कोरोना से मौत का सिलसिला नहीं थम रहा। टाटा मुख्य अस्पताल में इलाजरत 4 और लोगों ने आज दम तोड़ दिया। जिसमें 3 महिला और 1 पुरुष शामिल है। 3 अगस्त को बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर टीएमएच में भर्ती नोवामुंडी की 59 साल की महिला जहां आज कोरोना से जंग हार गई।

वही गोलमुरी की महिला ने भी आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी उम्र 62 वर्ष थी और 28 जुलाई को इस मरीज़ को सांस लेने में परेशानी और तेज़ बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जुगसलाई निवासी 48 वर्षीय महिला भी सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत की आगोश में समा गई। महामारी के लक्षण दिखाई देने पर इन्हें 5 अगस्त को टीएमएच के कोविड वार्ड में एडमिट कराया गया था।

वहीं 69 साल के एक पुरुष की भी मौत कोरोना से हो गयी। उन्हें हृदय संबंधी बीमारी भी थी। बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर इस मरीज़ को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था। लेकिन सोमवार को इलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here