जमुई :ककनचोर पंचायत के हादहादीया निवासी कोदन यादाव को अज्ञात अपराधियों ने बंधक बनाकर मोहनपुर मोड़ से कुछ दूर झाड़ी में ले जाकर सर में गोली मार दी। जिसके बाद मौके पर ही कोदन यादव की मौत हो गई। मृतक कोदन यादव पास के ही गांव से सामाजिक कार्य ग्रामपंचायती करके रविवार की रात करीब 7:00 बजे अपने घर आ रहे थे। उसी वक्त अपराधियों ने उनकी बाइक पैशन प्रो से उतारकर उनका हाथ पीछे करके बांध दिया फिर झाड़ी में ले जाकर सर में गोली मार दि। वहीअंधेरे का फायदा उठाकर अपराधि फरार हो गया।वहीं घटना की जानकारी ग्रामीण द्वारा मिली। ग्रामीणो ने बताता है कि वह सामाजिक कार्यों से काफी दिलचस्पी रखता था। वही घटना की सूचना प्राप्त होते ही लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी रवीद्र प्रसाद अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुच घटना की जाचशुरू की ।
वही शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदरअस्पताल जमुई भेज दिया। वही हत्या का बजह राजनीतिक बताया जा रहा है।