चतरा : सदर थाना क्षेत्र के पटेर बहरातरी गाँव मे अफीम के खेती के लिये रात में तीन ट्रेक्टर से जंगल जोता जा रहा था, ट्रेक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई। नवादा के अजय यादव का ट्रेक्टर की चपेट में आने से नवादा निवासी प्रेम तुरी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई मौत के बाद अन्य दो ट्रेक्टर भागने में सफल हो गये।