500 वर्ष के बाद आ गई वो शुभ घड़ी-आज से शुरू हुई श्री राम नगरी अयोध्या में पूजा अनुष्ठान

0

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”-15px -10px -16px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : श्रावण मास का पूर्णिमा और अंतिम सोमवारी के शुभ मुहूर्त से ही अयोध्या में श्री राममंदिर के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि आज गणेश पूजा होगी और 4 अगस्त को राम अर्चना के साथ ही हनुमान गढ़ी में निशान पूजा होगी। वहीं मुख्य कार्यक्रम 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री श्री राम मंदिर का शुभ भूमि पूजन करेंगेl सूत्रों की माने तो पूरी पूजा में कुल 21 ब्राह्मण शामिल होंगे जो अलग-अलग पूजा विधियों के ज्ञाता हैं।

[su_box title=”5 अगस्त के कार्यक्रम के लिए बनाया गया है खास मंच जिसपर रहेंगे पीएम मोदी के साथ ये लोग” style=”glass” box_color=”#f34a0b” title_color=”#0f0c0c” radius=”0″][/su_box]

विदित रहे कि पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और करीब 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान वो सबसे पहले हनुमानगढ़ी में पूजा करेंगे। पीएम मोदी यहां 5 से 7 मिनट के करीब रुकेंगे। उसके बाद हनुमानगढ़ी में परिक्रमा कर राम जन्मभूमि जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर एक खास मंच बनाया गया है जिसपर पीएम मोदी के साथ सीएम योगी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर ट्र्स्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास शामिल होंगे। हनुमान गढ़ी में सुबह 8 बजे हनुमान पूजन और निशान का पूजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here