अब तक 1328336 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 40,699 की हो चुकी है मौत [su_box title=”अब तक 1328336 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 40,699 की हो चुकी है मौत ” style=”glass” box_color=”#121211″ title_color=”#4ffaf0″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button]: देश में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 904 मरीजों की मौत हुई है जिसके साथ देश में अब कुल मृतकों की संख्या 40,699 हो गई है।
वहीं कुल आंकड़ों में अब तक 1328336 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,95,501 मरीजों का इलाज चल रहा है। बात रिकवरी रेट की करें तो यह बढ़कर 67.61% हो गया है।
इसे भी पढ़े…
[su_posts posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]