[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : बॉलीवुड दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस की मिस्ट्री हिस्ट्री में ED रिया चक्रवर्ती से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में पूछताछ करेगीl प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पूछताछ के लिए 7 अगस्त को तारीख मुकर्रर की गई हैl सूत्रों की माने तो इससे पहले दिन में ईडी ने इस केस के संदर्भ में सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की। मिरांडा इस मामले में एजेंसी से पूछताछ किए जाने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।
[su_box title=”कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये के लेनदेन से संबंधित है मनी लॉन्ड्रिंग का मामला” style=”glass” box_color=”#121211″ title_color=”#4ffaf0″ radius=”0″][/su_box]
इसके अलावा ईडी ने मंगलवार को रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह से भी पूछताछ की। सोमवार को एजेंसी द्वारा सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से पूछताछ की गई थी। गौरतलब है कि यह कार्रवाई ईडी ने शुक्रवार को रिया और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज एक मामले के मद्देनजर की है। जहाँ ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला 15 करोड़ रुपये के लेनदेन से संबंधित है और कथित तौर पर यह सुशांत सिंह की ‘आत्महत्या’ से संबंधित है। विदित हो कि सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा रिया के खिलाफ पटना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें रिया पर उनके बेटे को धोखा देने और धमकाने का आरोप लगाया है। सुशांत के परिवार ने भी रिया पर उन्हें अपने परिवार से दूर रखने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़े…
[su_posts posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]