मिरर मीडिया: केंद्र सरकार ने Unlock 4.0 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इन गाइडलाइंस के अनुसार, स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है। 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल विजिट की अनुमति होगी। राज्य चाहें तो 50 प्रतिशत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल आने के लिए कह सकते हैं। सरकार ने शर्तों के अनुसार, 7 सितंबर से मेट्रो चलानी की अनुमति दे दी है।बता दें कि, सामाजिक, अकादमिक, खेलों से जुड़ी, मनोरंजन से जुड़ी, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाओं की अनुमति 21 सितंबर से होगीl इसमें सिर्फ 100 लोगों तक की उपस्थिति को छूट मिलेगीl सरकार के निर्देशों के मुताबिक मेट्रो सेवाएं 7 सितंबर से शुरू होंगीl मेट्रो में सरकार के निर्देशों का भली भांति पालन करना अनिवार्य होगाl मेट्रो रेल को चलाए जाने की अनुमति दी गई हैl यह 7 सितंबर, 2020 को ग्रेडेड तरीके से शुरू की जायेगीl