जमशेदपुर : हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। लेकिन कोरोना काल के बीच इस बार संक्रमण से बचाव को लेकर अलग अंदाज में आजादी का यह पर्व मनाने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है। कोविड-19 से सुरक्षा के मद्देनजर इस वर्ष स्कूली बच्चे किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। वहीं जिलेवासियों से भी गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल नहीं होने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की गई है। वहीं 74वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तरीय समारोह में स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि शामिल होकर राष्ट्रध्वज फहराएंगे।
स्वतंत्रता दिवस के परेड का फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास गुरूवार को गोपाल मैदान बिष्टुपुर में संपन्न हुआ। उपायुक्त सूरज कुमार व वरीय पुलिस अधीक्ष एम तमिल वणन ने परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया और 15 अगस्त को गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के संफल संपादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परेड पूर्वाभ्यास में जैप, जिला पुलिस, होम गार्ड, महिला सहायक पुलिस व आइआरबी की टुकड़ी शामिल हुई।
वहीं परेड में शामिल टुकड़ी व मुख्य समारोह में शिरकत कर रहे सभी लोगों को कोविड-19 के मद्देनजर सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है। साथ ही किसी भी तरह के प्रसाद, मिठाई या टॉफी वितरण नहीं करने का आदेश भी दिया गया है। सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में आमंत्रित सदस्य व जिला प्रशासन के पदाधिकारी, कर्मचारी ही इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिलेवासी 15 अगस्त को गोपाल मैदान में आयोजित होने वाला जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण फेसबुक लाइव https://www.facebook.com/dc.eastsinghbhum पर देख सकेंगे।