[su_note note_color=”#0b0a0d” text_color=”#f439d9″ radius=”0″]76,472 कोरोना के नए मामले के साथ देशभर में अब तक कुल आंकड़ा हुआ 34 लाख 63 हजार[/su_note]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#110f0f” color=”#e9700b” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button]: देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप अब आंकड़ो में साफ़ देखे जा सकते हैl पिछले 24 घंटो की बात करे तो देशभर से 76,472 नए मामले सामने आए और जबकि 1,021 लोगों की जान गई हैl इसी आंकड़ो के साथ अबतक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35 लाख के करीब पहुंच गई है और 62 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैंl स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 लाख 63 हजार हो गई हैl इनमें से 62,550 लोगों की मौत हो चुकी हैl वहीँ एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 52 हजार है और 26 लाख 48 हजार लोग ठीक हो चुके हैंl[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]गौरतलब है कि देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैंl जहां डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा हैl वहीँ दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल हैl आपको बता दें कि इसके अलावा एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान हैl[/su_expand]
[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]