SR PRIME NEWS बलियापुर(सिन्दरी ) : ड़ी. ए. वी. पब्लिक स्कूल रांगामाटी, सिन्दरी, धनबाद में बलिदान दिवस के अवसर पर महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनायी गई। इस अवसर पर शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद हमेशा भारतीयों के बीच अमर हैं, उनका बलिदान सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, आजाद विभिन्न प्रकार के साधनों के द्वारा आजादी रूपी साध्य को साधने में पूर्णतया सफल रहे। दुश्मनों की गोलियों का सामना करेंगे,आजाद हैं आजाद रहेंगे। अपनी इन्ही पंक्तियों का पालन करते हुए जीवनपर्यंत आजाद रहे। कक्षा दसवीं के बच्चों ने इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की, प्राचार्य आशुतोष कुमार ने कहा कि इनके सिद्धान्तों को अंश मात्र भी जीवन में उतार लिया जाए तो हमारा भी जीवन धन्य हो जाएगा, चंद्रशेखर आजाद का बलिदान अंग्रेजों के पलायन में कारगर साबित हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अर्पणा मुखर्जी, सन्दीप कुमार, पी. सी. मोदी, राजीव रंजन सिंह, प्रजेश चौबे, सरिता सिंह, विजय कुमार, सौरभ बनर्जी, उत्तम बनर्जी और कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
बलियापुर से रबिश तिवारी की रिपोर्ट।