BCCI ने किया ऐलान, 3 साल के लिए IPL का Unacademy बना ऑफिशियल पार्टनर

0
मिरर मीडिया: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के तीन सत्रों के लिए उन्हें आधिकारिक भागीदार चुना हैl बता दें इसके लिए ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy के साथ तीन साल का करार किया गया हैl आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगीl वहीँ बीसीसीआई ने कहा कि अनअकेडमी तीन सीजन तक आईपीएल का साझेदार बना रहेगाl
आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, ‘हम अनएकेडमी को 2020 से 2022 तक आईपीएल के ऑफिशियल पार्टनर के रूप में चुनकर काफी खुश हैंl आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है और हमारा मानना है कि, भारतीय एजुकेशन कंपनी के नाते अनएकेडमी दर्शकों की आकांक्षाओं पर काफी पॉजिटिव असर डाल सकती हैl खासतौर पर वे लाखों युवा जो अपना करियर संवारने में लगे हैंl
बता दें कि, अनएकेडमी ने एक बयान में कहा- हम आईपीएल के ऑफिशियल पार्टनर बनकर बहुत खुश हैंl हम इस अवसर के लिए BCCI और IPL को धन्यवाद देते हैं और एक लंबी और फलदायी साझेदारी की प्रतीक्षा करते हैंl बता दें चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो को हटाकर इस IPL का टाइटल प्रायोजक ड्रीम 11 को चुना गया हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here