BDO ऑफिस ब्लॉक के निकट स्थित एक दारु दुकान में शटर तोड़कर चोरी- सीसीटीवी में कैद

0

[su_box title=”गले से पैसे और महंगी शराब की हुई चोरी: मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और जायजा लिया” style=”glass” box_color=”#afe333″ title_color=”#0f0c0c” radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”-15px -10px -16px #f3482e”]MIRROR MEDIA धनबाद[/su_button] : सदर थाना क्षेत्र के चिरागोड़ा स्थित ब्लॉक ऑफिस के सामने शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर सरकारी शराब की दुकान से हजारों रुपए की कीमती शराब और नगद लेकर चलते बने। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने ताला टूटा देखा तो शराब दुकान के मैनेजर को मामले की सूचना दी। जिसके बाद घटना की जानकारी सदर थाना को दी गई।

मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है। हालांकि चोरों की सारी गतिविधियां दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनो शहर के कई मोहल्ले में चोरी की वारदात बढ़ गई है। हालांकि पुलिस का दावा है कि रात में गश्ती की जाती है। जबकि चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं के बावजूद भी पुलिस निष्क्रिय है। ऐसे में पुलिस को सजग होने की जरूरत है और चोरों के गिरोह का उद्भेदन जरूरी है। ताकि शहर के लोग अमन चैन से रह सके।

[su_highlight background=”#b8f569″]देखें फोटो…[/su_highlight]

[su_image_carousel source=”media: 44754,44752″ limit=”7″ slides_style=”photo” columns=”2″ captions=”yes” autoplay=”4″ image_size=”medium_large”]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here