[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में जाँच के लिए बिहार से मुंबई पहुंचे पटना के एसपी विनय तिवारी को BMC ने क्वारंटीन से मुक्त कर दिया है। सूत्रों कि माने तो पटना पुलिस की सिफारिश पर बीएमसी ने 5 दिन की क्वारनटीन के बाद आईपीएस अफसर विनय तिवारी को छोड़ने का फैसला किया। यह फैसला रिटर्न टिकट दिखाने के बाद लिया गया। वहीं इसके साथ ही बीएमसी ने इस बात पर हैरानी जताई कि एक सीनियर अधिकारी को नियम के बारे में जानकारी नहीं है।
[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]गौरतलब है कि सुशांत की 14 जून को मुंबई में मौत हो गयी थी। जिसके बाद से इसपर लगातार राजनीति चलती आ रही है सभी ओर से सीबीआई जांच की मांग के बावजूद महाराष्ट्र सरकार इससे परहेज करती रही और इसके लिए मुंबई पुलिस को ही सक्षम बतायाl वहीँ जब सुशांत सिंह मामले की जांच के लिए आईपीएस विनय तिवारी रविवार को मुंबई पहुंचे थे। उसी दिन देर रात उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया थाl हालांकि अब ये मामला सीबीआई को चला गया हैl[/su_expand]