[su_button url=”https://mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ size=”6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”34px 32px 21px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button]: पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे पूर्व समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अमर सिंह का शनिवार दोपहर को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया थाl बीमारी के कारण उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा थाl
उत्तर प्रदेश की राजनीति में अमर सिंह का खास योगदान रहा है। अमर सिंह 2010 से समाजवादी पार्टी से निकल गए थे। अमर सिंह 1995 में मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आए और कुछ ही समय में दोनों एक-दूसरे के बेदह करीब आ गए। अमर सिंह के बच्चन परिवार से काफी गहरे रिश्ते थे। कुछ दिन पहले ही अमर सिंह ने ट्विटर पर “टाइगर जिंदा है” शीर्षक से एक वीडियो साझा किया था।