[su_box title=”BREAKING NEWS- पूर्व कप्तान और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास का किया ऐलान” style=”glass” box_color=”#231401″ title_color=”#94f419″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #81f32e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर आ रही है जिससे क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ा नाराज होना पड़ सकता है। दरअसल भारतीय कप्तान और एक सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। [su_image_carousel source=”media: 45791,45793″ limit=”7″ slides_style=”photo” columns=”2″ align=”left” captions=”yes” autoplay=”4″ image_size=”medium”]
गौरतलब है की सालभर से क्रिकेट से दूर चल रहे भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि वो आईपीएल खेलते रहेंगे। इस बाबत उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इसकी घोषणा की। धोनी ने अपने पूरे सफर का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि शाम 7 बजकर 29 मिनट से उन्हें रिटायर माना जाए। मालूम हो कि धोनी शुक्रवार को ही आईपीएल के चेन्नई पहुंचे थे।