[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : सूबे में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वयं की कोरोना जांच के लिए अपना स्वाब दियाl आपको बता दें कि इसके साथ ही झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिवार एवं कार्यालय के सभी सहयोगियों के साथ कोरोना की जांच हेतु स्वाब दिया।
परिवार एवं कार्यालय के अपने सभी सहयोगियों के साथ कोरोना की जाँच करायी। pic.twitter.com/wF39qlbvzo
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) August 4, 2020
इस बाबत मुख्यमंत्री ने कहा सभी झारखण्डवासियों से मेरी अपील है। सुरक्षित रहें, अपने परिवारजनों का ख्याल रखें। सभी के सहयोग से हम कोरोना को हरायेंगे। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि परिवार एवं कार्यालय के अपने सभी सहयोगियों के साथ कोरोना की जाँच करायी।
[su_highlight background=”#131412″ color=”#b3f21f”]इसे भी पढ़े….[/su_highlight]
[su_posts posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]